एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर केबल कटने से मेट्रो की रफ्तार धीमी, DMRC ने जारी किया ट्रैवल अलर्ट

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर केबल कटने से मेट्रो की रफ्तार धीमी, DMRC ने जारी किया ट्रैवल अलर्ट
January 12, 2026 at 2:39 pm

दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सिग्नलिंग केबल को नुकसान पहुंचने से ट्रेनों की गति अचानक कम करनी पड़ी। धौला कुआं और शिवाजी स्टेडियम स्टेशन के बीच तकनीकी समस्या सामने आने के बाद इस सेक्शन में मेट्रो सेवाएं प्रभावित हो गईं।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा सिग्नलिंग केबल को काटने की कोशिश की गई थी। करीब 800 मीटर लंबी केबल क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे सिग्नलिंग सिस्टम सामान्य रूप से काम नहीं कर पा रहा है। हालांकि आरोपी केबल ले जाने में सफल नहीं हो सके, लेकिन नुकसान की वजह से परिचालन पर असर पड़ा।

क्यों धीमी हुई मेट्रो की रफ्तार?

DMRC के अनुसार सिग्नलिंग सिस्टम मेट्रो संचालन की सबसे अहम कड़ी है। इसमें खराबी आने पर सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों को ऑटोमैटिक मोड में चलाना संभव नहीं रहता। इसी कारण धौला कुआं से शिवाजी स्टेडियम के बीच मेट्रो की अधिकतम गति घटाकर लगभग 25 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है।

फिलहाल कैसे चल रही हैं सेवाएं?

DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस) अनुज दयाल ने बताया कि प्रभावित सेक्शन में ट्रेनों को धीमी रफ्तार से चलाया जा रहा है, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के अन्य हिस्सों में सेवाएं सामान्य बनी हुई हैं। यात्रियों को स्टेशनों और ट्रेनों के भीतर अनाउंसमेंट के जरिए स्थिति से अवगत कराया जा रहा है।

रात में ही क्यों होगा मरम्मत कार्य?

DMRC ने स्पष्ट किया है कि दिन के समय सिग्नलिंग सिस्टम की मरम्मत करने से यात्री सेवाओं पर बड़ा असर पड़ सकता है। इसलिए केबल बदलने और तकनीकी सुधार का कार्य रात में, जब ट्रेन संचालन बंद रहेगा, तब किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि सभी तैयारियां पहले से की जा रही हैं, ताकि अगली सुबह तक सेवाएं पूरी तरह बहाल की जा सकें।

यात्रियों के लिए क्या सलाह?

DMRC ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय कुछ अतिरिक्त समय रखें। खासतौर पर पीक आवर्स में इस रूट पर सफर सामान्य से अधिक समय ले सकता है। संस्था ने दोहराया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाया जाएगा।

केबल कटना क्यों बनता है बड़ी समस्या?

सिग्नलिंग केबल में छेड़छाड़ या चोरी से मेट्रो का पूरा संचालन प्रभावित हो सकता है। इससे न सिर्फ ट्रेनों की गति कम करनी पड़ती है, बल्कि समय-सारिणी बिगड़ती है और यात्रियों को असुविधा होती है। DMRC ने बताया कि वह इस मामले में पुलिस और संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर जांच कर रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं

दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में इससे पहले भी सिग्नलिंग केबल को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हर बार इस तरह की घटनाएं सार्वजनिक परिवहन प्रणाली की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।