उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है। इनकम टैक्स विभाग ने भोले बाबा डेयरी ग्रुप के खिलाफ व्यापक स्तर पर छापेमारी की है। गुरुवार देर रात से शुरू हुई इस कार्रवाई में दिल्ली, नोएडा और आगरा समेत कई शहरों में एक साथ रेड की गई, जिससे डेयरी और खाद्य उत्पाद कारोबार में हड़कंप मच गया।
आयकर विभाग को इनपुट मिले थे कि भोले बाबा डेयरी ग्रुप पर नकली देशी घी की बिक्री, विदेशों में अवैध निवेश और करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी से जुड़े गंभीर आरोप हैं। इसके बाद आयकर अधिकारियों की टीम ने कंपनी के दफ्तरों, गोदामों और संबंधित लोगों के आवासों पर एक साथ छापेमारी शुरू की।
आगरा में शमशाबाद रोड, भगवान टॉकीज, सूर्य नगर और विजय नगर सहित कई स्थानों पर टीमें सक्रिय रहीं। इसके साथ ही, जिन व्यापारियों को भोले बाबा डेयरी ग्रुप द्वारा माल सप्लाई किया जाता था, उनकी भी जांच की जा रही है।
इस अभियान के तहत आगरा के अलावा कानपुर, मथुरा, अलीगढ़, दिल्ली, नोएडा और राजस्थान के भरतपुर, दौसा, जोधपुर और बीकानेर में भी एक साथ कार्रवाई की गई। करीब 150 आयकर अधिकारी इस बड़े ऑपरेशन में शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान टीमों को सोने-चांदी के जेवरात, विदेशों में निवेश से जुड़े दस्तावेज और करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं। हालांकि, विभाग की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
वहीं, आयकर विभाग ने इस मामले की जानकारी खाद्य विभाग को भी दे दी है। संभावना जताई जा रही है कि खाद्य विभाग की टीम जल्द ही जांच में शामिल होगी। घी के सैंपल लेकर लैब में जांच कराई जाएगी, जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि कंपनी द्वारा बेचा जा रहा घी असली है या नकली।
फिलहाल, भोले बाबा डेयरी ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है, और आने वाले समय में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।