PM मोदी ने दिखाई देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी, हावड़ा–गुवाहाटी सफर अब सिर्फ 14 घंटे में

PM मोदी ने दिखाई देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी, हावड़ा–गुवाहाटी सफर अब सिर्फ 14 घंटे में
January 17, 2026 at 2:20 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (17 जनवरी 2026) को पश्चिम बंगाल के मालदा से भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अत्याधुनिक ट्रेन हावड़ा (कोलकाता) से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलेगी और करीब 958 किलोमीटर की दूरी महज 14 घंटे में तय करेगी।

यह ट्रेन पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के बीच रेल संपर्क को नई गति देगी और यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव देगी। खास बात यह है कि यह वंदे भारत का स्लीपर वर्जन है, जिसे लंबी दूरी की रात की यात्रा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

3,250 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

मालदा में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इनमें शामिल हैं—

  • बालुरघाटहिली नई रेल लाइन
  • न्यू जलपाईगुड़ी में आधुनिक माल ढुलाई टर्मिनल
  • सिलीगुड़ी लोको शेड का उन्नयन
  • जलपाईगुड़ी में वंदे भारत ट्रेन के रखरखाव की नई सुविधा
  • न्यू कूचबिहारबमनहाट और न्यू कूचबिहारबॉक्सिरहाट रेल लाइनों का विद्युतीकरण


इसके अलावा प्रधानमंत्री ने चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई।

चुनावी साल में बड़ा संदेश

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल और असम में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में यह परियोजनाएं न केवल कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम करेंगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास और रोजगार को भी गति देंगी।

क्या खास है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में?

  • आधुनिक स्लीपर कोच
  • तेज रफ्तार और कम यात्रा समय
  • उन्नत सेफ्टी सिस्टम
  • आरामदायक बेड और स्मार्ट सुविधाएं
  • स्वदेशी तकनीक से निर्मित