दिल्ली-एन सी आर में सोमवार सुबह भूकंप के हल्के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। सुबह करीब 8 बजकर44 मिनट पर धरती अचानक हिलने लगी, जिससे कई इलाकों में लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई है। भूकंप का केंद्र उत्तर दिल्ली में स्थित था और इसकी गहराई करीब 5 किलोमीटर बताई गई है।
लोगों ने महसूस किए झटके
भूकंप के झटके हल्के थे, लेकिन सुबह के समय आने के कारण लोग डर गए। कई लोगों ने बताया कि उन्हें कुर्सियां और पंखे हिलते हुए महसूस हुए, जबकि कुछ लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए।
नुकसान की कोई सूचना नहीं
फिलहाल किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
भूकंप जोन-4 में आता है दिल्ली-एन सी आर
विशेषज्ञों के मुताबिक, दिल्ली-एन सी आर भूकंप संवेदनशील जोन-4 में आता है, जहां मध्यम से तेज भूकंप की आशंका बनी रहती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि छोटे झटके कभी-कभी बड़े भूकंप का संकेत भी हो सकते हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।
हाल ही में भी आया था भूकंप
इससे पहले 14 जनवरी को भी दिल्ली-एन सी आर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय भूकंप का केंद्र हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में था और उसकी तीव्रता 3.4 मापी गई थी।