सहारनपुर में खौफनाक वारदात: एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, चश्मदीद ने बताई खून से सनी रात की कहानी

सहारनपुर में खौफनाक वारदात: एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, चश्मदीद ने बताई खून से सनी रात की कहानी
January 21, 2026 at 3:06 pm

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सरसावा थाना क्षेत्र की कौशिक बिहार कॉलोनी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में दो नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। शुरुआती जांच में गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घर के अंदर का नज़ारा बेहद भयावह था। चारों ओर खून फैला हुआ था और सभी शव एक ही कमरे में पड़े मिले। पुलिस को मौके से तीन पिस्टल भी बरामद हुई हैं।

सबसे पहले पहुंचने वाले चश्मदीद ने बताया पूरा मंजर

घटना की जानकारी सबसे पहले पड़ोसी जयवीर को मिली। उन्होंने बताया कि सुबह जब काफी देर तक घर से कोई बाहर नहीं निकला तो उन्हें शक हुआ। गेट अंदर से बंद था। इसके बाद उन्होंने मृतक की साली के बेटे को बुलाया और दीवार फांदकर अंदर पहुंचे।

जयवीर के मुताबिक,

“अंदर का दृश्य बेहद डरावना था। पांचों लोग जमीन पर पड़े थे और चारों तरफ खून फैला हुआ था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।”

डिप्रेशन में था परिवार का मुखिया?

पड़ोसियों का कहना है कि परिवार में कभी किसी तरह का झगड़ा नहीं देखा गया। हालांकि मृतक अशोक मानसिक तनाव में थे और इलाज के लिए चंडीगढ़ से दवाइयां लाते थे। बताया जा रहा है कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे।

परिवार में कुल पांच सदस्य थे —

  • अशोक (करीब 40 वर्ष)
  • पत्नी अजिता
  • दो नाबालिग बच्चे (13 और 16 वर्ष)
  • बुजुर्ग महिला (करीब 65 वर्ष)

प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि पहले परिवार के सदस्यों को गोली मारी गई और फिर खुदकुशी की गई, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही हो सकेगी।

इलाके को किया गया सील, फोरेंसिक जांच जारी

घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस ने घर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम हर एंगल से मामले की जांच कर रही है ताकि यह साफ हो सके कि मामला सामूहिक हत्या है या आत्महत्या।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि —

“पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल्स के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।”