नगीना में रहस्यमयी घटना: 5 दिन से मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे भैरवबाबा का अवतार

नगीना में रहस्यमयी घटना: 5 दिन से मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे भैरवबाबा का अवतार
January 22, 2026 at 2:47 pm

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना क्षेत्र से एक बेहद अनोखा और चर्चा में बना हुआ मामला सामने आया है। यहां नंदपुर गांव में एक कुत्ता पिछले पांच दिनों से लगातार मंदिर की परिक्रमा करता नजर आ रहा है। इस दृश्य को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और इसे आस्था से जोड़कर देख रहे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, यह कुत्ता सबसे पहले हनुमान जी की प्रतिमा के चारों ओर घूमता दिखा, जिसके बाद उसने मंदिर परिसर में स्थित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों की भी परिक्रमा शुरू कर दी। मंदिर में हनुमान जी, नंदलाल बाबा, मां दुर्गा और भगवान शिव की प्रतिमाएं स्थापित हैं।

यह मंदिर करीब 150 से 200 साल पुराना बताया जा रहा है और क्षेत्र में इसकी गहरी धार्मिक मान्यता है। कुत्ते के लगातार परिक्रमा करने की सूचना फैलते ही गांव में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु इसे भैरव बाबा का रूप मानकर दर्शन कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने कुत्ते की देखभाल के लिए दूध, गद्दा और लिहाफ तक की व्यवस्था कर दी है। शुक्रवार को कुत्ते ने करीब आधे घंटे तक लगातार मंदिर की परिक्रमा की, जिसके बाद वह विश्राम करता देखा गया।

लगातार बिना कुछ खाए-पिए घूमने के कारण कुत्ते की हालत को लेकर चिंता बढ़ गई। इसके बाद पशु चिकित्सकों की एक टीम मौके पर पहुंची और कुत्ते की जांच कर उसे ड्रिप लगाकर उपचार दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में आस्था और चमत्कार की चर्चा जोरों पर है। लोग इसे भगवान भैरव का संकेत मान रहे हैं, जबकि प्रशासन और डॉक्टर इसे सामान्य स्वास्थ्य से जुड़ा मामला बता रहे हैं।