मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 8 साल पुराने प्रेम संबंध की सनक ने एक युवक को अपराध की राह पर ला खड़ा किया। आरोपी ने अपनी पूर्व प्रेमिका की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करने के इरादे से गुमनाम और आपत्तिजनक खत भेजने शुरू कर दिए।
मायके और ससुराल दोनों जगह पहुंच रहे थे खत
पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। पीड़िता की मां ने पुलिस जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी की शादी को करीब 8 साल हो चुके हैं, लेकिन बीते कुछ समय से उसके मायके और ससुराल दोनों जगह अश्लील और भड़काऊ खत पहुंच रहे हैं।
इन खतों की भाषा ऐसी थी कि परिवार के बीच शक, तनाव और बदनामी का माहौल बनने लगा।
पोस्ट ऑफिस बदल-बदलकर भेजता रहा खत
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर जांच शुरू की गई।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक आरोपी बेहद शातिर था। वह हर बार अलग-अलग पोस्ट ऑफिस और GPO से खत भेजता था ताकि पहचान न हो सके।
500 से ज्यादा CCTV खंगालने के बाद पकड़ में आया आरोपी
पुलिस ने इंदौर शहर के अलग-अलग इलाकों में लगे करीब 500 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। कई दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार आरोपी की पहचान साजिद अंसारी के रूप में हुई।
पूर्व प्रेमी निकला आरोपी
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह महिला का पूर्व प्रेमी और रिश्तेदार था। 8 साल पहले दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन महिला की शादी के बाद वह मानसिक रूप से उसे स्वीकार नहीं कर सका।
इसी जुनून में उसने महिला की शादीशुदा जिंदगी तबाह करने की साजिश रची।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी जानबूझकर खतों में आपत्तिजनक और उकसाने वाली भाषा का इस्तेमाल करता था ताकि पति-पत्नी और दोनों परिवारों के बीच विवाद हो।
फिलहाल खजराना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।