फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हाल ही में मशहूर गीतकार और स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर ने खुलासा किया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए गाने लिखने से इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने मेकर्स के फैसले पर तंज कसते हुए इसे क्रिएटिवबैंकरप्सी तक बता दिया।
अब इस बयान पर फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने साफ किया है कि आखिर ‘संदेशे आते हैं’ गाने को सीक्वल में रखना क्यों जरूरी था।
जावेद अख्तर ने क्यों ठुकराई Border 2?
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने बताया कि मेकर्स ने उनसे बॉर्डर2 के लिए गाने लिखने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
जावेद अख्तर ने कहा—
“अगर कोई पुराना हिट गाना उठाकर उसमें थोड़ा बदलाव करके दोबारा पेश करता है, तो यह रचनात्मक दिवालियापन है। नए गाने बनाइए या फिर मान लीजिए कि आप वैसा काम नहीं कर सकते।”
उनका यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई।
भूषण कुमार का पलटवार
अब इस मामले पर टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक प्रमोशनल इवेंट में उन्होंने कहा कि ‘संदेशेआतेहैं’ गाना बॉर्डर की पहचान है।
भूषण कुमार ने कहा—
“मेरे हिसाब से बॉर्डर फिल्म तीन चीज़ों के बिना अधूरी है — पहला उसका नाम, दूसरा सनी देओल और तीसरा ‘संदेशे आते हैं’। इसलिए हमने शुरू से तय किया था कि यह गाना फिल्म में जरूर होगा।”
मनोज मुंतशिर ने लिखे नए बोल
भूषण कुमार ने आगे बताया कि इस बार गाने को पुराने अंदाज में कॉपी नहीं किया गया है, बल्कि इसकी भावना को बनाए रखते हुए नए बोल लिखे गए हैं।
उन्होंने कहा—
“ये फिल्म 1971 के युद्ध की अलग कहानियों पर आधारित है। इसलिए गाने के बोल भी उसी सिचुएशन के हिसाब से बदले गए हैं। इसी वजह से हमने मनोज मुंतशिर से इसके लिरिक्स लिखवाए हैं।”
क्या है Border 2 की कहानी?
‘बॉर्डर 2’ 1971 की जंग पर आधारित अलग-अलग सैनिकों की कहानियां दिखाएगी
फिल्म में सनी देओल की दमदार वापसी होगी
कहानी पहले पार्ट की कॉपी नहीं होगी, बल्कि नए किरदार और नया नजरिया होगा