जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने चट्टान बनकर बचाया फॉलोऑन, चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर भारत का स्कोर 252/9।

जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने चट्टान बनकर बचाया फॉलोऑन, चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर भारत का स्कोर 252/9।
December 17, 2024 at 2:16 pm

IND vs AUS 3rd Test (Day 4, Stumps): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 9 विकेट खोकर 252 रन बना लिए हैं। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की बहादुरी भरी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने फॉलोऑन बचा लिया है। आकाश 27 और बुमराह 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

भारत ने आज मंगलवार 17 दिसंबर को अपने कल के स्कोर 4 विकेट पर 51 रन से आगे खेलना शुरू किया। अपने फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे रोहित शर्मा आज भी कुछ खास नहीं कर पाए और 10 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने। इसके बाद राहुल ने जडेजा के साथ 67 रन की साझेदारी निभाई। राहुल शतक से चूक गए और 139 गेंद में 8 चौके की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नीतीश रेड्डी और रवींद्र जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाई। नीतीश 16 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं, सिराज 1 रन बना सके। वहीं, दूसरे छोर पर मौजूद जडेजा ने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक लगाया। वह नौवें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें कमिंस ने मार्श के हाथों कैच कराया। जडेजा ने 123 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली।

213 रन पर 9 विकेट गिरने के बाद भारत पर फॉलोऑन के बादल मंडरा रहे थे। चूंकि, फॉलोऑन बचाने के लिए भारत को 246 रन बनाने थे। लेकिन बुमराह और आकाश ने हिम्मत दिखाई और भारत को फॉलोऑन खेलने से बचा लिया। दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए अब तक 54 गेंद में 39 रन की साझेदारी हो चुकी है। अब कल दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की लीड को और कम करने की कोशिश करेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया अभी भी 193 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान कमिंस को अब तक 4 विकेट, मिचेल स्टार्क को 3 विकेट और जोश हेजलवुड एवं नाथन लियोन को 1-1 विकेट मिला है। इससे पहले सोमवार को यशस्वी 4 रन, गिल 1 रन, विराट 3 रन और पंत 9 रन बनाकर आउट हुए।