कोहली (73*) और पडिक्कल (61) के बीच शतकीय साझेदारी की बदौलत बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से रौंदा, कृणाल और सुयश की कसी गेंदबाजी।

कोहली (73*) और पडिक्कल (61) के बीच शतकीय साझेदारी की बदौलत बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से रौंदा, कृणाल और सुयश की कसी गेंदबाजी।

PBKS vs RCB – IPL 2025 (37 of 74): आज 20 अप्रैल को आईपीएल का 37वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुल्लांपुर के महराजा यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 157 रन बना सकी। जवाब में बेंगलुरु ने 18.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और यह मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ बेंगलुरु की टीम 10 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और वहीं, पंजाब की टीम 10 अंकों के साथ ही चौथे स्थान पर है।

टॉस हारकर पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। प्रियांश आर्याम और प्रभसिमरन सिंह ने 26 गेंद में 42 रन की ओपनिंग साझेदारी निभाई। क्रुणाल ने 5वें ओवर में प्रियांश को टिम डेविड के हाथों कैच कराया। फिर उन्होंने 7वें ओवर में प्रभसिमरन सिह को भी डेविड के हाथों कैच कराया। प्रियांश 15 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन और प्रभसिमरन 17 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन बना सके। इसके बाद श्रेयस खराब शॉट खेलकर आउट हुए। वह रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर क्रुणाल को कैच थमा बैठे। श्रेयस 10 गेंद में 6 रन बना सके।

जोश इंगलिस और नेहल वढेरा के बीच गलतफहमी के कारण 2 रन के चक्कर ने नेहल रन आउट हो गए। उन्होंने 5 रन बनाये। लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने 14वें ओवर में 2 विकेट लेकर पंजाब की पारी को संकट में डाल दिया। सुयश ने इंगलिस को ओवर की दूसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। इंगलिस 17 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन बना सके। इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर सुयश ने मार्कस स्टोइनिस को क्लीन बोल्ड किया। स्टोइनिस 1 रन बना सके। यानसेन 20 गेंद में 2 छक्के की मदद से 25 रन और शशांक 31 रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलुरु की ओर से क्रुणाल और सुयश ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, रोमारियो शेफर्ड को 1 विकेट मिला।

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर फिल सॉल्ट को 1 रन पर पवेलियन लौटाया। इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। विराट कोहली 73 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 61 रन बनाए।

पडिक्कल के आउट होने के बाद रजत पाटीदार आए और उन्होंने 13 गेंदों में 1 चौके की मदद से 12 रन बनाए। जितेश शर्मा 8 गेंदों में 11 रन बनाकर कोहली के साथ नाबाद रहे। अर्शदीप सिंह, हरप्रीत और चहल को 1-1 विकेट मिला। बेंगलुरु का अगला मैच 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से बेंगलुरु में है। वहीं, पंजाब का अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से ईडन गार्डेंस में है।