देश में बेरोजगारी आसमान पर, रेलवे ग्रुप-डी के 32,438 पद पर 1.08 करोड़ आवेदन, 1 सीट के लिए 333 आवेदकों की होड़।

देश में बेरोजगारी आसमान पर, रेलवे ग्रुप-डी के 32,438 पद पर 1.08 करोड़ आवेदन, 1 सीट के लिए 333 आवेदकों की होड़।

RRB Group-D Recruitment 2025: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के जरिए जारी की गई CEN 08/2024 नोटिफिकेशन के तहत ग्रुप D लेवल की भर्तियों के लिए रिकॉर्डतोड़ 1.08 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इन आंकड़ों के अनुसार, हर एक सीट पर 333 उम्मीदवारों के बीच प्रतिस्पर्धा है। विज्ञापन के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया में भारतीय रेलवे के लेवल 1 के माध्यम से ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV, पॉइंट्समैन और टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन विभागों में) की नियुक्ति की जानी है।

सबसे अधिक मुंबई से आए आवेदन

रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई RRB को इस बार सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। 15.59 लाख आवेदनों के साथ मुम्बई देशभर में पहले स्थान पर रहा। इसके बाद दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ (11.60 लाख), तीसरे पर चेन्नई (11.12 लाख), चौथे पर सिकंदराबाद (9.60 लाख) और पांचवें पर प्रयागराज (8.61 लाख) जैसे क्षेत्रों ने भी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को आकर्षित किया। आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से 1 मार्च 2025 तक चली थी। अब जल्द ही परीक्षा की तारीखें घोषित होंगी।

रेलवे ग्रुप-D 2025 भर्ती में इतनी बड़ी संख्या में आवेदन होना भारत में सरकारी नौकरियों की अत्यधिक मांग को दर्शाता है। इस पद के लिए उमड़ी भीड़ देश में बेरोजगारी की दुर्दशा को भी दिखाती है। इस भर्ती में उम्मीदवारों के आंकड़े न केवल युवाओं की नौकरी की लालसा को उजागर कर रहे हैं, बल्कि सरकार का रोज़गार की गुणवत्ता, आर्थिक स्थिरता और नीति सुधारों पर काम करने की आवश्यकता को भी सामने ला रहे हैं।