PM Ayushman Bharat Yojna: राज्य सरकारों से लेकर केंद्र सरकार तक जनता के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाई जाती हैं जो लाभकारी और कल्याणकारी होती हैं। इसी कड़ी में एक योजना खासकर उनके लिए है जिनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह स्वास्थ्य बीमा करवा सके। ऐसे लोगों के लिए सरकार की ओर से आयुष्मान योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत सरकार 5 लाख रुपए तक का पूरा इलाज मुफ्त में मुहैया कराती है।
जब भी किसी सरकारी योजना से जुड़ना होता है तो आपको उसके लिए पहले ये जानना जरूरी होता है कि उसकी पात्रता सूची क्या है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर एक योजना की अपनी अलग-अलग पात्रता सूची होती है और जो लोग पात्र होते हैं सिर्फ उन्हें ही योजना का लाभ मिलता है। ऐसे में अगर आप भी किसी योजना के लिए पात्र हैं तो आप भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, जिन लोगों की उम्र 70 वर्ष के अधिक है उन सभी का आयुष्मान कार्ड बन सकता है। फिर चाहे आप अमीर हैं या फिर गरीब हैं।
आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) जिसे केंद्र सरकार चलाती है और इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं जिनके जरिए आप सालाना 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज का लाभ ले सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं किन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता है? शायद नहीं, तो चलिए जानते हैं किन लोगों का नहीं बन सकता है आयुष्मान कार्ड।
अगर आपको ये जानना है कि आपका आयुष्मान कार्ड बन सकता है या नहीं तो आप योजना के आधिकारिक पोर्टल pmjay.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस पोर्टल पर जाकर आपको ‘Am I Eligible’ वाले बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद एक पेज खुलेगा। उस पर अपना मोबाइल नंबर और कुछ प्रश्नों के उत्तर भरने हैं। उसके बाद आपको पता लग जाएगा कि आपका आयुष्मान कार्ड बनेगा या नहीं।