एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान, सूर्य कुमार कप्तान एवं गिल उपकप्तान, बुमराह भी टीम शामिल।

एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान, सूर्य कुमार कप्तान एवं गिल उपकप्तान, बुमराह भी टीम शामिल।
August 19, 2025 at 7:55 pm

India Team For Asia Cup 2025 Announced: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से अपडेट देते हुए बैठक की तस्वीर साझा की है। चयनकर्ताओं के बीच हुई इस बैठक में समिति के अध्यक्ष अजीत अगारकर, भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा कई और सदस्य भी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने की।

एशिया कप टी20 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई है। वहीं, शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ हुए टी20 मैच में शुभमन गिल टीम का हिस्सा नहीं थे। टीम के ऐलान के बाद यह भी स्पष्ट हो चुका है कि जसप्रीत बुमराह भी एशिया कप में खेलते दिखेंगे।

रिंकू सिंह एक बार फिर टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे, जबकि श्रेयस अय्यर को एक बार फिर टीम में चयन से वंचित रहे। इस बार के चयन में चयनकर्ताओं ने ऑलराउंडर्स पर ज्यादा ध्यान दिया है। टीम में 4 विशेषज्ञ बल्लेबाज के अलावा 4 ही ऑलराउंडर्स हैं। विकेट कीपिंग के लिए जितेश और सैमसन के ऊपर भरोसा जताया गया है। गेंदबाजी के लिए 3 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज और 2 विशेषज्ञ स्पिनर्स को शामिल किया गया है।

एशिया कप टी20 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा।