एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन ने दाखिल किया नामांकन, प्रधानमंत्री मोदी बने प्रस्तावक, 9 सितंबर को होगा चुनाव।

एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन ने दाखिल किया नामांकन, प्रधानमंत्री मोदी बने प्रस्तावक, 9 सितंबर को होगा चुनाव।
August 20, 2025 at 2:16 pm

C P Radhakrishnan Files Nomination For VP: आज 20 अगस्त 2025 को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहे। राधाकृष्णन के नामांकन के समय एनडीए के सभी दल एकजुट दिखाई दिए। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी।

सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र से पहले झारखंड के भी राज्यपाल रह चुके हैं। उनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु में हुआ। वह ओबीसी समाज से आते हैं। पूर्व में आर एस एस के स्वयं सेवक भी रहे हैं। एनडीए ने विपक्ष से भी राधाकृष्णन को समर्थन देने की अपील की थी लेकिन विपक्ष राजी नहीं हुआ। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है।

हालांकि, एनडीए के पास संख्याबल है। ऐसे में राधाकृष्णन का उपराष्ट्रपति के लिए चुना जाना लगभग तय है। अगर वो बनते हैं तो वह तमिलनाडु से आने वाले तीसरे उपराष्ट्रपति बन सकते हैं। बतादें, सी पी राधाकृष्णन ने 1998 में पहली बार लोकसभा का चुनाव जीता था। 2023 में वह झारखंड के राज्यपाल चुने गए थे। 31 जुलाई 2024 से वह महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं।

नामांकन भरने से पहले सीपी राधाकृष्णन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, प्रहलाद जोशी, धर्मेंद्र प्रधान, राम मोहन नायडू किंजरापु, एल. मुरुगन और भाजपा नेता विनोद तावड़े भी उपस्थित रहे।