August 2025 GST Collection: गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) जीएसटी संग्रह में तेजी से वृद्धि हुई है। अगस्त का यह महीना लगातार 8वां महीना है जब जीएसटी संग्रह 1.8 लाख करोड़ रुपए के ऊपर गया हो। पिछले साल अगस्त में यह आंकड़ा लगभग 1.74 लाख करोड़ रुपये था। ये सतत बढ़ता हुआ संग्रह देश में बढ़ती आर्थिक गतिविधियों को दर्शाता है। इसी वजह से सरकार जीएसटी दरों में रियायत देना चाहती है, जिसका फैसला जीएसटी परिषद की अगली बैठक में किया जाना संभव है।
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2025 में सकल घरेलू राजस्व (GDR) 9.6% बढ़कर 1.37 लाख करोड़ रुपए हो गया, जबकि आयात से टैक्स 1.2% घटकर 49,354 करोड़ रुपए रह गया। सालाना आधार पर जीएसटी रिफंड 20% घटकर 19,359 करोड़ रुपए रह गया। अगस्त 2025 में शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.67 लाख करोड़ रुपए रहा, जो सालाना आधार पर 10.7% अधिक है। अगस्त 2024 में यह आंकड़ा लगभग 1.74 लाख करोड़ रुपये था। ये आंकड़े केंद्र और राज्यों की जीएसटी परिषद की बैठक से ठीक पहले जारी किए गए हैं।
बतादें, जीएसटी परिषद की अगली बैठक 3-4 सितंबर को प्रस्तावित है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी परिषद टैक्स दरों को 4 से 2 दरों में सीमित रखना चाहती है। इसके तहत अधिकतर वस्तुओं पर 5% और 18% दो दरों को लागू किया जाएगा। जबकि सिगरेट, तंबाकू और मीठे पेय पदार्थों जैसी हानिकारक वस्तुओं पर 40% का अलग से हाई टैक्स लगाने के कयास लगाए जा रहे हैं।