गोरखपुर। गोरखपुर के खोराबार इलाके में टमेटो फ्लू (Tomato Flu) के मामले सामने आए हैं। अब तक 9 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। यह बीमारी खासकर 5 से 15 साल तक के बच्चों को तेजी से अपनी चपेट में ले रही है।
टमेटो फ्लू क्या है?
टमेटो फ्लू एक वायरल बीमारी है, जिसमें बच्चों के शरीर पर लाल रंग के छाले और दाने निकल आते हैं। ये छाले टमाटर जैसे लाल और गोल दिखाई देते हैं, इसी वजह से इसे Tomato Flu कहा जाता है। इसके साथ ही बच्चों को तेज बुखार, शरीर में दर्द, थकान और डिहाइड्रेशन की समस्या भी होती है।
गोरखपुर में स्थिति
स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार खोराबार क्षेत्र में सर्वे कर रही है और संक्रमित बच्चों को आइसोलेट कर दिया गया है। फिलहाल बच्चों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने कहा है कि यह बीमारी संक्रामक है और बच्चों को बचाने के लिए सतर्कता बेहद ज़रूरी है।
सावधानी और बचाव
प्रशासन की अपील जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और किसी भी लक्षण के दिखने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।