भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अब भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho की ईमेल सेवा का उपयोग शुरू कर दिया है। शाह ने अपना नया ईमेल पता amitshah.bjp@zohomail.in साझा करते हुए लोगों से कहा कि आगे के सभी मेल इसी पते पर भेजे जाएं।
अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा –
“Hello everyone, I have switched to Zoho Mail. Kindly note the change in my email address. For future correspondence via mail, kindly use this address.”
शाह का यह कदम ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल आत्मनिर्भरता’ के अभियान को और मजबूती देता है। इससे पहले आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी Zoho के ऑफिस सूट को आधिकारिक कार्यों के लिए अपनाया था, जिसमें डॉक्यूमेंट्स, स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन शामिल हैं। शिक्षा मंत्रालय ने भी अपने अधिकारियों को Zoho के टूल्स का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं।
Zoho की मैसेजिंग ऐप ‘अरट्टै’ (Arattai) भी इस सरकारी प्रोत्साहन के बाद लोकप्रिय हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ऐप के नए यूज़र्स की संख्या तीन दिनों में 3,000 से बढ़कर 3.5 लाख प्रतिदिन तक पहुंच गई है। यह ऐप चैटिंग, वीडियो कॉलिंग, और मल्टीमीडिया शेयरिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करती है।
Zoho के सह-संस्थापक श्रीधर वेंबू ने अमित शाह के इस निर्णय पर आभार जताया और कहा कि यह उन इंजीनियरों के लिए गर्व का क्षण है जो पिछले दो दशकों से स्वदेशी तकनीक को सशक्त बनाने में जुटे हैं।
अमित शाह का यह निर्णय न केवल प्रतीकात्मक बल्कि व्यावहारिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। यह सरकार की उस दृष्टि को दर्शाता है जिसमें देश को विदेशी टेक्नोलॉजी पर निर्भरता कम करते हुए “डिजिटल संप्रभुता” की ओर बढ़ाया जा रहा है।