IND vs WI 2nd Test Day 5 : भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंदकर सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा, कुलदीप यादव 8 विकेट झटकर बने प्लेयर ऑफ द मैच

IND vs WI 2nd Test Day 5 : भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंदकर सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा, कुलदीप यादव 8 विकेट झटकर बने प्लेयर ऑफ द मैच
October 14, 2025 at 12:47 pm

IND vs WI 2nd Test Day 5 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने पांचवें दिन 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही भारत ने ये टेस्ट सीरीज 2-0 से कब्जा ली। मैच की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3, कुल 8 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच तो रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

जीत के लिए वेस्टइंडीज ने रखा 121 रन का लक्ष्य

अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भारत द्वारा एकतरफा जीत हासिल करने पर ऐसा नहीं लग रहा था कि वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट को पूरे 5 दिन खेल पाएगी। लेकिन वेस्टइंडीज ने पारी की हार टालते हुए शानदार वापसी करते हुए भारत के सामने 121 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके बाद केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाते हुए भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई। बतादें कप्तान शुभमन गिल (129*) और यशस्वी जायसवाल (175) ने पहली पारी में शतक ठोंके थे।

दिल्ली के स्टेडियम में भारत की लगातार 14वीं जीत

भारत ने अहमदाबाद में खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 140 रन से जीता था। भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ ये लगातार 10वीं जीत है और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर लगातार 14वीं जीत। पिछले 32 सालों में 1993 से लेकर अब तक भारत यहां लगातार 14 मैच जीत चुका है। दूसरे नंबर पर मोहाली का स्टेडियम है जहां भारत अब तक लगातार 13 टेस्ट मैच जीत चुका है।