सेना को ₹1114 करोड़ दान देने वाला अरबपति सामने आया, राष्ट्रपति ट्रंप ने की तारीफ

सेना को ₹1114 करोड़ दान देने वाला अरबपति सामने आया, राष्ट्रपति ट्रंप ने की तारीफ
October 26, 2025 at 8:35 pm

अमेरिका में हाल ही में एक अरबपति ने सेना को 13 करोड़ डॉलर यानी करीब ₹1114 करोड़ रुपये का दान दिया। दिलचस्प बात यह रही कि इस दान को उन्होंने पूरी तरह गुप्त रखा था, ताकि उनका नाम सार्वजनिक न हो। लेकिन अब यह खुलासा हो चुका है कि यह दान Pan Am Systems के मालिक और अरबपति टिमोथी मेलोन (Timothy Mellon) ने दिया था।

टिमोथी मेलोन, मशहूर उद्योगपति एंड्रू डब्ल्यू मेलोन के पोते हैं और अमेरिका के सबसे अमीर परिवारों में से एक से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने यह राशि तब दान की जब संघीय सरकार के शटडाउन की वजह से लाखों अमेरिकी सैनिक बिना वेतन के अपनी सेवाएं दे रहे थे।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस गुमनाम दानकर्ता की खुलकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, वो एक सच्चे देशभक्त हैं, जिन्हें सुर्खियों में रहना पसंद नहीं।

हालांकि, न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के दो अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह दान वास्तव में टिमोथी मेलोन ने ही किया था।

पेंटागन ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह राशि “जनरल गिफ्ट एक्सेप्टेंस अथॉरिटी” के तहत स्वीकार की गई है। यह रकम करीब 13 लाख सक्रिय अमेरिकी सैनिकों के बीच वितरित की जाएगी, जिससे प्रत्येक सैनिक को लगभग 100 डॉलर का भुगतान किया जा सकेगा।