अगले चीफ जस्टिस की नियुक्ति — 24 नवंबर को शपथ लेंगे जस्टिस सूर्यकांत

अगले चीफ जस्टिस की नियुक्ति — 24 नवंबर को शपथ लेंगे जस्टिस सूर्यकांत
October 27, 2025 at 2:14 pm

विधि एवं न्याय मंत्रालय ने वर्तमान मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई को पत्र लिखकर अपने उत्तराधिकारी की सिफारिश करने का आग्रह किया है।

गवई 23 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और परंपरा एवं वरिष्ठता क्रम के अनुरूप सूर्यकांत को अगले, यानी देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया जाना तय है।

सूर्यकांत 24 नवंबर को पदभार संभालेंगे और उनका कार्यकाल लगभग 14 महीने का होगा, जो 9 फरवरी 2027 तक चलेगा।
1993 में इस नियुक्ति की प्रक्रिया को नियमित रूप से अपनाया गया था, जिसमें यह तय किया गया कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पद पर सबसे वरिष्ठ और उपयुक्त न्यायाधीश को नियुक्त किया जाए। आगे की औपचारिक प्रक्रिया में, सरकार सूर्यकांत की नियुक्ति की अधिसूचना जारी करेगी और वर्तमान चीफ जस्टिस के साथ मिलकर सूर्यकांत अहम प्रशासनिक फैसलों में भाग लेंगे।