दिल्ली में रियल लाइफ ‘बंटी-बबली’ गिरफ्तार: स्कूटी पर सवार हो कर झपटते थे सोने की चेन, पुलिस ने ऐसे किया गेम ओवर!

दिल्ली में रियल लाइफ ‘बंटी-बबली’ गिरफ्तार: स्कूटी पर सवार हो कर झपटते थे सोने की चेन, पुलिस ने ऐसे किया गेम ओवर!
October 27, 2025 at 5:10 pm

Delhi Crime News: साउथ दिल्ली में पुलिस ने ‘बंटी-बबली’ फिल्म जैसी सच्ची कहानी का पर्दाफाश किया है. यहां एक भाई-बहन की जोड़ी स्कूटी पर सवार होकर गोल्ड चेन स्नैचिंग की वारदातें अंजाम दे रही थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से चार सोने की चेन और एक स्कूटी बरामद की है.

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में 24 साल की नीलम और उसका 17 साल का नाबालिग भाई शामिल है. दोनों दक्षिणपुरी के अंबेडकर नगर इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस को CCTV फुटेज में ये दोनों वारदात के बाद स्कूटी से भागते हुए दिखाई दिए थे. इसके बाद AATS (Anti Auto Theft Squad) टीम ने 50 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और आखिरकार पुष्प विहार-साकेत इलाके से दोनों को दबोच लिया.

पुलिस ने इनके पास से चार सोने की चेन और एक ग्रे कलर की TVS Ntorq स्कूटी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल ये वारदातों में करते थे. जांच में पता चला है कि इन दोनों पर मालवीय नगर, कोटला मुबारकपुर और कर्तव्य पथ जैसे इलाकों में चेन स्नैचिंग के कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इनके गिरोह में और लोग शामिल हैं या ये अकेले ही घटनाओं को अंजाम देते थे.

शाहदरा में भी सोने की चेन लूट, पुलिस की सूझबूझ से अपराधी पकड़े गए

इसी तरह एक अन्य घटना शाहदरा जिले के दिलशाद गार्डन चेतक कॉम्प्लेक्स में हुई, जहां दो अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति से तीन सोने की चेन छीन लीं. हालांकि ट्रैफिक पुलिस और सीमापुरी थाने की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया.

डीसीपी प्रशांत गौतम ने इस मामले में पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि यह घटना दिल्ली पुलिस की सूझबूझ और तत्परता का उदाहरण है.

दिल्ली में लगातार बढ़ रही चेन स्नैचिंग की घटनाओं के बीच यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. यह घटना दिल्लीवासियों के लिए भी एक संदेश है कि अगर सतर्कता और साहस से काम लिया जाए तो अपराधियों को पकड़ा जा सकता है.