दिल्ली-NCR में मौसम लगातार करवट ले रहा है। ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण भी खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। गाजियाबाद इस समय पूरे क्षेत्र में सबसे प्रदूषित शहर बन गया है, जहां एयर गुणवत्ता इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है। वहीं राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9–10°C दर्ज किया जा रहा है, जो नवंबर में इस सीजन का सबसे कम है।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों में तापमान थोड़ा ऊपर है और न्यूनतम तापमान 13°C के आसपास बना हुआ है। धीमी हवाओं की वजह से प्रदूषण में कमी नहीं आ पा रही है, जबकि पूरा NCR धुंध और धुएं की मोटी चादर में लिपटा नजर आ रहा है।
दिखाई दे रही है कोहरे और प्रदूषण की डबल मार
रात और सुबह के समय हल्का कोहरा भी फैलने लगा है, जिससे विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कमजोर हो रही है। ऐसे में दिल्ली-NCR के लोगों को एक तरफ जहरीली हवा का खतरा झेलना पड़ रहा है, तो दूसरी ओर कोहरे से आवाजाही पर भी असर पड़ रहा है।
बीते 24 घंटे में पूरे क्षेत्र में बादलों की आवाजाही जारी रही, और मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति 24 नवंबर तक बनी रह सकती है।
24 नवंबर के बाद बढ़ेगी ठंड
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक 19 से 24 नवंबर तक दिल्ली-NCR में बादल आते-जाते रहेंगे। इस दौरान धूप कमजोर रह सकती है और मौसम में ठंडक बनी रहेगी। हालांकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना फिलहाल नहीं है।
लेकिन 24 नवंबर के बाद ठंड में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है और तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।