ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के नगला हुकम सिंह गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के समय भवन में काम कर रहे मजदूर मलबे के नीचे दब गए। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कुल 5 मजदूर मलबे में फंसे थे, जिनमें से 3 को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
हादसा उस समय हुआ जब इमारत में सेटरिंग खोली जा रही थी। अचानक लेंटर धंस गया और देखते ही देखते पूरी इमारत ढह गई। मौके पर काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। तीनों घायल मजदूरों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अभी भी दो मजदूरों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है।