दिल्ली एनसीआर में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता एक बार फिर खेल आयोजनों पर भारी पड़ रही है। प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाते हुए राजधानी में होने वाले अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट को मुंबई शिफ्ट करने का फैसला किया है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया। 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक होने वाले ये मैच अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) की मेजबानी में खेले जाएंगे। एमसीए को मौखिक रूप से नॉकआउट मैचों की तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
एक अधिकारी ने बताया, “हमें बीसीसीआई से सूचना मिली है कि दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण स्तर के कारण अंडर-23 नॉकआउट मुकाबले मुंबई को आवंटित किए गए हैं। ऐसी परिस्थितियों में क्रिकेट खेलना संभव नहीं है।”
खराब होती हवा ने बढ़ाई चिंता
मौसम विभाग और प्रदूषण मॉनिटरिंग एजेंसियों ने आने वाले छह दिनों में दिल्ली की वायु गुणवत्ता के और गिरने की चेतावनी दी है। AQI ‘बेहद खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी तक रहने की आशंका जताई गई है, जो खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है।
सुप्रीम कोर्ट भी हाल ही में खतरनाक वायु गुणवत्ता का हवाला देते हुए दिल्ली व एनसीआर में बाहरी खेल गतिविधियों पर रोक लगाने की सलाह दे चुका है।
ये पहली बार नहीं… SA टेस्ट भी बदला गया था
दिल्ली में प्रदूषण से खेल प्रभावित होना कोई नई बात नहीं है। 2017 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने फीरोज़शाह कोटला टेस्ट मैच के दौरान खराब AQI के चलते मैदान पर मास्क पहनकर उतरकर सबको चौंका दिया था।
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच, जो शुरू में नई दिल्ली में होना था, संभावित प्रदूषण खतरे की वजह से कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बदले दिल्ली में 10 अक्टूबर को भारत–वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच आयोजित किया गया था, जब हवा की स्थिति थोड़ी बेहतर थी।