दिल्ली-एनसीआर में लगातार खराब होती वायु गुणवत्ता को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा निदेशालय और खेल निदेशालय ने आदेश जारी करते हुए सभी स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में आउटडोर गतिविधियों पर तत्काल रोक लगा दी है। इसमें खेल-कूद, स्पोर्ट्स कम्पटीशन और फिजिकल एक्टिविटीज शामिल हैं। यह निर्देश अगले आदेश तक लागू रहेंगे।
सरकार का कहना है कि यह कदम बच्चों और खिलाड़ियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। हवा में PM 2.5 और PM 10 जैसे खतरनाक प्रदूषक कण गंभीर स्तर पर पहुंच चुके हैं, जो आउटडोर एक्टिविटी के दौरान बच्चों के फेफड़ों में तेजी से प्रवेश कर सकते हैं।
CAQM के निर्देशों के बाद लिया गया फैसला
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने निर्देश दिया था कि नवंबर और दिसंबर में होने वाली सभी फिजिकल एक्टिविटीज और स्पोर्ट्स इवेंट्स को मौजूदा प्रदूषण संकट को देखते हुए स्थगित किया जाए। CAQM ने चेतावनी दी है कि 400 से ऊपर का AQI स्वास्थ्य के लिए ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है और यह स्वस्थ लोगों के लिए भी खतरनाक हो सकता है।
किस पर लागू है यह आदेश?
दिल्ली सरकार का यह आदेश सभी प्रकार के शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा—
जब तक हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं होता, तब तक सभी बाहरी गतिविधियां बंद रहेंगी।
छोटे बच्चों के लिए हाइब्रिड मोड
दिल्ली के कई स्कूलों में कक्षा 5वीं तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में चल रही है। पेरेंट्स भी मौजूदा प्रदूषण स्तर को देखते हुए बच्चों को स्कूल भेजने में हिचकिचा रहे हैं।
वर्तमान हालात को देखते हुए सरकार ने साफ कर दिया है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और आवश्यक होने पर आगे और भी कदम उठाए जा सकते हैं।