लखनऊ में बम धमाके की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। राजधानी के एक बड़े मॉल के बाथरूम में एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें 24 घंटे के भीतर कई महत्वपूर्ण ठिकानों—स्कूलों, सरकारी इमारतों और भीड़भाड़ वाली जगहों—को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है। पत्र में धमकी देने वाले का नाम नहीं है, लेकिन उसकी भाषा गंभीर खतरे की ओर इशारा करती है।
पत्र मिलने के बाद लखनऊ पुलिस तुरंत हरकत में आई और शहरभर में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया। विधानसभा मार्ग, लोक भवन, हजरतगंज समेत कई संवेदनशील स्थानों पर बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) और डॉग स्क्वॉड को तैनात करके व्यापक तलाशी ली गई। फिलहाल किसी भी जगह से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
कौन रख गया लेटर? पुलिस CCTV खंगालने में जुटी
दिल्ली में हाल के धमाकों के बाद सुरक्षा एजेंसियां पहले ही हाई अलर्ट पर थीं। ऐसे में इस धमकी ने पुलिस की चिंता और बढ़ा दी है। पुलिस ने पत्र को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और मॉल के सभी CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि धमकी भरा पत्र किसने रखा।
अपर पुलिस उपायुक्त जितेंद्र दुबे के मुताबिक, पत्र में लखनऊ की कई प्रमुख बिल्डिंगों के साथ स्कूलों को भी निशाना बनाने का जिक्र है। शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग तेज कर दी गई है।