झांसी की SIR लिस्ट में अमिताभ बच्चन और हरिवंश राय का नाम! मकान नंबर पर भी गड़बड़ी, प्रशासन में मचा हड़कंप

झांसी की SIR लिस्ट में अमिताभ बच्चन और हरिवंश राय का नाम! मकान नंबर पर भी गड़बड़ी, प्रशासन में मचा हड़कंप
December 4, 2025 at 1:43 pm

उत्तर प्रदेश में SIR प्रक्रिया को लेकर लगातार नए विवाद जन्म ले रहे हैं। ताजा मामला झांसी से सामने आया है, जहां जारी SIR लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके पिता प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन का नाम दर्ज मिल गया। लिस्ट सामने आते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है और सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हुई?

रिपोर्ट्स के अनुसार, झांसी के खुशीपुरा क्षेत्र, ओरछा गेट के बाहर स्थित वोटर लिस्ट में अमिताभ बच्चन का नाम मकान नंबर 54 के साथ शामिल है। यही नहीं, लिस्ट में दर्ज है कि अभिनेता ने 2003 में वोट भी डाला था और उनकी उम्र 76 वर्ष बताई गई है। जब मीडिया ने इलाके के पड़ोसियों से बात की, तो उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया—”हमने अमिताभ बच्चन को सिर्फ फिल्मों में देखा है।”

भास्कर की रिपोर्ट में सामने आया कि मकान नंबर 54 उसी क्षेत्र के निवासी सुरेंद्र कुमार(76) पुत्र राजेश कुमार के नाम पर भी दर्ज है। वोटर लिस्ट में दोनों नाम क्रमांक 543 और 544 पर मौजूद हैं।

लेकिन असली मोड़ तब आया जब प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची—जहां मकान नंबर 54 बताया गया था, वहां एक मंदिर मिला, घर नहीं!

इस खुलासे के बाद विभाग में जवाबदेही को लेकर तीखी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। जांच की मांग तेज हो चुकी है और अधिकारी मामले की गहन समीक्षा में जुटे हैं। SIR प्रक्रिया को लेकर सरकार पहले ही सुर्खियों में है, और इस घटना ने इस विवाद को और भड़का दिया है।