दिल्ली की मशहूर हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह को शुक्रवार सुबह एक अज्ञात ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के निजामुद्दीन थाने की टीम हरकत में आ गई और बम स्क्वॉड तथा डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचकर परिसर की गहन जांच शुरू की।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ईमेल की विश्वसनीयता की जांच की जा रही है और साइबर सेल भी इस मामले को ट्रेस करने में जुट गई है। दरगाह परिसर तथा आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह घटना सामने आते ही श्रद्धालुओं में चिंता का माहौल बन गया। हालांकि अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं।