उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से निकलकर सोशल मीडिया की दुनिया में करोड़ों की पहचान बनाने वाले फेमस यूट्यूबर और फैंटेसी क्रिकेट एक्सपर्ट अनुराग द्विवेदी इस वक्त जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। दुबई में हुई उनकी बेहद लग्जरी शादी, महंगी सुपरकारों का कलेक्शन और करोड़ों की संपत्ति के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की है।
साइकिल से चलने वाले एक सामान्य ग्रामीण युवक से लेकर करोड़ों की ब्रांड वैल्यू बनाने तक का अनुराग का सफर जितना चमकदार रहा है, उतना ही विवादों से भरा भी होता जा रहा है। ED को शक है कि अनुराग की घोषित आय और वास्तविक संपत्ति में बड़ा अंतर है, इसी कड़ी में उनके बैंक ट्रांजैक्शन, प्रॉपर्टी दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस खंगाले जा रहे हैं।
कौन हैं अनुराग द्विवेदी?
अनुराग द्विवेदी उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के खजूर गांव (भितरेपार) के निवासी हैं। उनका जन्म वर्ष 1999 में हुआ। उनके पिता लक्ष्मीनाथ द्विवेदी ग्राम प्रधान रह चुके हैं। परिवार में मां मंजू देवी और एक बहन कोमल हैं। अनुराग ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है।
साइकिल से सुपर कार तक का सफर
करीब 7–8 साल पहले तक गांव की पगडंडियों पर साइकिल चलाने वाले अनुराग आज BMW, Mercedes, Defender, Ferrari और Lamborghini जैसी लग्जरी कारों के मालिक हैं। गांव और लखनऊ में उनके महंगे मकान, निजी स्टाफ और सिक्योरिटी टीम उनकी बदली हुई लाइफस्टाइल की कहानी बयां करती है।
कैसे बना फैंटेसी क्रिकेट एक्सपर्ट?
साल 2017–18 में अनुराग का संपर्क क्रिकेट सट्टेबाजों से हुआ, जहां उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। परिवार की फटकार के बाद वह दोस्त संजीत कुमार के साथ दिल्ली चले गए। यहीं से उनकी जिंदगी ने नया मोड़ लिया। उन्होंने Dream11 समेत अन्य फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म्स पर क्रिकेट एनालिसिस वीडियो बनाना शुरू किया, जिससे उन्हें जबरदस्त पहचान मिली।
सोशल मीडिया पर मिलियन की फैन फॉलोइंग
अनुराग द्विवेदी के YouTube चैनल पर करीब 70 लाख सब्सक्राइबर हैं, जबकि Instagram पर 24 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह खुद को फैंटेसी क्रिकेट एनालिस्ट बताते हैं और ब्रांड प्रमोशन, डिजिटल कंटेंट, इवेंट्स और स्पॉन्सरशिप के जरिए करोड़ों कमाने का दावा करते हैं।
ग्रैंडमीट-अप से बढ़ी ब्रांड वैल्यू
7 जनवरी 2024 को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अनुराग ने ‘तू कर लेगा’ नाम से पहला ग्रैंड मीट-अप आयोजित किया, जिसमें 500 से ज्यादा फैंटेसी क्रिकेट प्रेमियों ने हिस्सा लिया। इस इवेंट के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और कमाई में तेजी से उछाल देखा गया।
दुबई की शाही शादी और विवाद की शुरुआत
22 नवंबर 2024 को अनुराग ने लखनऊ की रहने वाली अपनी प्रेमिका से दुबई के एक लग्जरी क्रूज पर शादी की। इस शादी में उन्नाव से करीब 100 रिश्तेदारों को दुबई बुलाया गया, जिनका पूरा खर्च अनुराग ने उठाया। बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियों की मौजूदगी और शाही इंतजामों ने सबका ध्यान खींचा। इसी चकाचौंध के बाद जांच एजेंसियों की नजर अनुराग पर पड़ी।
ED की बड़ी कार्रवाई, 12 घंटे चली छापे मारी
17 दिसंबर को ED की 16 अधिकारियों की टीम ने उन्नाव के खजूर गांव में अनुराग के घर और नवाबगंज में उनके चाचा नृपेंद्र नाथ द्विवेदी के मकान पर छापा मारा। करीब 12 घंटे चली इस कार्रवाई में बैंक लेनदेन, प्रॉपर्टी के दस्तावेज और डिजिटल गैजेट्स जब्त किए गए। बताया जा रहा है कि छापेमारी के वक्त अनुराग भारत में नहीं थे और दुबई में मौजूद हैं।
किन बिंदुओं पर जांच कर रही है ED?
धमकी और विवादों से भी रहा नाता
दिसंबर 2024 में अनुराग को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने उनसे 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। इसके अलावा, शादी के बाद एक Thar विवाद में भी उनका नाम सामने आया था, जिसमें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की बस रोकने और मारपीट के आरोप लगे थे।
कितनी संपत्ति का मालिक हैअनुराग?
सूत्रों के अनुसार, अनुराग गांव और लखनऊ में करोड़ों की प्रॉपर्टी, लग्जरी कारों का बड़ा कलेक्शन और ब्रांड डील्स से भारी कमाई करता है। ED ने जिन चार कारों को जब्त किया है, उनमें करीब 6.5 करोड़ रुपये कीमत की लेम्बोर्गिनी सबसे महंगी बताई जा रही है।