बड़ा रेल हादसा: असम में हाथियों के झुंड से टकराई राजधानी एक्सप्रेस, 5 कोच पटरी से उतरे

बड़ा रेल हादसा: असम में हाथियों के झुंड से टकराई राजधानी एक्सप्रेस, 5 कोच पटरी से उतरे
December 20, 2025 at 10:41 am

असमके नागांव जिले में शनिवार तड़के एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जब सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20507 डाउन) हाथियों के एक झुंड से टकरा गई। इस टक्कर में ट्रेन का इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, जबकि 7 हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ

कैसे हुआ हादसा?

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह घटना लुमडिंग डिवीजन के जमुनामुख–कांपुर सेक्शन में सुबह करीब 2:17 से 2:23 बजे के बीच हुई। ट्रेन जब नागांव जिले के कांपुर इलाके से गुजर रही थी, तभी हाथियों का झुंड अचानक ट्रैक पर आ गया। लोको पायलट ने हाथियों को देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन तेज रफ्तार और कम दूरी के कारण टक्कर टालना संभव नहीं हो सका।

यात्रियों की सुरक्षा और राहत कार्य

हादसे के बाद एनएफ रेलवे की राहत और बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। महाप्रबंधक और लुमडिंग डिवीजन के डीआरएम समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे। प्रभावित कोचों के यात्रियों को अन्य कोचों की खाली बर्थ में शिफ्ट किया गया। क्षतिग्रस्त डिब्बों को अलग करने के बाद ट्रेन को गुवाहाटी के लिए रवाना किया गया, जहां अतिरिक्त कोच जोड़कर आगे की यात्रा कराई जाएगी।

ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

हादसे के कारण इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से बाधित हुआ। फिलहाल ट्रेनों को अप लाइन से डायवर्ट किया गया है। रेलवे का कहना है कि ट्रैक की मरम्मत तेजी से की जा रही है और जल्द ही दोनों लाइनें सामान्य हो जाएंगी।

चिंता का विषय

हालांकि यह इलाका रेलवे के चिन्हित हाथी कॉरिडोर में शामिल नहीं है, फिर भी जंगली हाथियों का ट्रैक पर आना गंभीर चिंता का विषय है। असम में जंगलों के नजदीक रेलवे ट्रैक होने के कारण इस तरह की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रही हैं। रेलवे और वन विभाग मिलकर भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के उपायों पर काम कर रहे हैं।