सीबीआई ने रक्षा उत्पादन विभाग के लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार, घर से करोड़ों रुपये जब्त

सीबीआई ने रक्षा उत्पादन विभाग के लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार, घर से करोड़ों रुपये जब्त
December 22, 2025 at 1:01 pm

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रक्षा मंत्रालय के तहत रक्षा उत्पादन विभाग में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने तलाशी अभियान के दौरान उसके आवास और अन्य स्थानों से करोड़ों रुपये की नगद राशि भी बरामद की है।

CBI ने बताया कि यह कार्रवाई 19 दिसंबर, 2025 को दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर शुरू हुई। शिकायत में आरोप है कि ले. कर्नल शर्मा ने रक्षा क्षेत्र में खरीद और निर्यात प्रक्रियाओं में अनुचित लाभ दिलाने के लिए निजी रक्षा कंपनियों के प्रतिनिधियों से रिश्वत ली

सूत्रों के अनुसार, आरोपियों में एक निजी नागरिक विनोद कुमार भी शामिल है, जिस पर यह आरोप है कि उसने दिसंबर के मध्य में शर्मा को तीन लाख रुपये की रिश्वत दी थी।

सीबीआई की टीम ने दिल्ली, श्रीगंगानगर (राजस्थान), बेंगलुरु और जम्मू में संयुक्त तलाशीवाई कार्रवाई की। तलाशी के दौरान शर्मा के दिल्ली स्थित घर से लगभग ₹2.23 करोड़ नकद और उसके श्रीगंगानगर स्थित आवास से ₹10 लाख बरामद हुए।

अभियान के दौरान मिले सबूतों और आरोपों के आधार पर सीबीआई ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विशेष अदालत में पेश किया, जहाँ से उन्हें 23 दिसंबर तक सीबी आई हिरासत में भेजा गया है।

CBI ने यह भी संकेत दिया है कि मामले में अन्य सहयोगियों एवं संभावित जुड़े व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।