महाकुंभ जैसे दृश्य के बीच रामनगरी अयोध्या श्रद्धालुओं से सराबोर

महाकुंभ जैसे दृश्य के बीच रामनगरी अयोध्या श्रद्धालुओं से सराबोर
December 27, 2025 at 1:09 pm

प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या इन दिनों आस्था के महासागर में डूबी नजर आ रही है। कड़ाके की ठंड के बावजूद रामनगरी में श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ पड़ा है कि हालात महाकुंभ जैसे बन गए हैं। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु रोजाना अयोध्या पहुंचकर श्रीराम मंदिर सहित विभिन्न मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन कर रहे हैं।

बीते एक महीने में श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। हालात ऐसे हैं कि आगामी 1 जनवरीतकराममंदिरमेंVIP दर्शनकेसभीपासपूरीतरहफुलहोचुकेहैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट भी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

श्रीरामजन्मभूमितीर्थक्षेत्रट्रस्ट के सदस्य ने बताया कि प्रतिदिन सीमित संख्या में ही दर्शन पास जारी किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना छह स्लॉट में पास बनाए जाते हैं, जिनमें प्रत्येक स्लॉट के लिए 400 पास निर्धारित हैं। भारी भीड़ और नए साल से पहले बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या के कारण 1 जनवरी तक सभी स्लॉट पहले ही बुक हो चुके हैं।

यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या में सड़कों के चौड़ीकरण और यातायात व्यवस्था को बेहतर किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के कारण श्रद्धालुओं को सुचारु और व्यवस्थित दर्शन का लाभ मिल रहा है।

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में व्यापक स्तर पर मूलभूत सुविधाओं का विकास किया गया है। आरती पास, विशिष्ट पास समेत सभी प्रकार के पास पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। किसी भी श्रद्धालु से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। इसके अलावा यात्रियों के लिए विशेष सुविधा केंद्र बनाए गए हैं, जहां बैठने की समुचित व्यवस्था है। बुजुर्गों, दिव्यांगों और असहाय श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क व्हीलचेयर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य अब पूर्ण हो चुका है। मंदिर के परकोटे का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है। मंदिर के प्लिंथ (आधार भाग) पर प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रमुख प्रसंगों को अत्यंत कलात्मक रूप से उकेरा गया है, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठते हैं।

रामनगरी अयोध्या में उमड़ रही यह ऐतिहासिक भीड़ न केवल गहरी धार्मिक आस्था को दर्शाती है, बल्कि यह भी प्रमाण है कि श्रीराम मंदिर आज देश-दुनिया में श्रद्धा और विश्वास का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है।