गोरखनाथ मंदिर में CM योगी का जनता दरबार, 150 फरियादियों की सुनीं समस्याएं

गोरखनाथ मंदिर में CM योगी का जनता दरबार, 150 फरियादियों की सुनीं समस्याएं
December 29, 2025 at 5:47 pm

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दरबार लगाकर आमजन की समस्याएं सुनीं। कड़ाके की ठंड के बावजूद आयोजित इस जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 150 फरियादियों से सीधे संवाद किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर मामले का समयबद्ध, पारदर्शी और संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने फरियादियों को आश्वस्त करते हुए कहा, “घबराइए मत, हर समस्या का समाधान कराएंगे। सरकार आपकी भरपूर मदद करेगी।” उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पीड़ितों की समस्याओं पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए।

महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्वयं कुर्सियों पर बैठे लोगों तक पहुंचे और एक-एक कर उनकी बातें सुनीं। प्राप्त प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मामलों का गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी निस्तारण किया जाए।

जमीन कब्जे पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
जनता दरबार में जमीन कब्जाने से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि दबंगों और माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए। जहां पैमाइश की जरूरत हो, वहां तुरंत पैमाइश कराकर विवाद का समाधान कराया जाए। पारिवारिक विवादों में दोनों पक्षों से संवाद कर सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने के निर्देश भी दिए गए।

इलाज के लिए आर्थिक मदद का भरोसा
इलाज में आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि धन की कमी इलाज में बाधा नहीं बनेगी। उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल का इस्टीमेट शीघ्र पूरा कर शासन को भेजने का निर्देश दिया, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आवश्यक राशि उपलब्ध कराई जा सके।