बिहार के जमुई जिले में शनिवार रात हुए मालगाड़ी हादसे का असर तीसरे दिन भी रेल परिचालन पर बना हुआ है। हादसे के बाद अब तक ट्रैक से मालगाड़ी का पूरा मलबा नहीं हटाया जा सका है, जिसके कारण झाझा–जसीडीह रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह बाधित है।
रेलवे प्रशासन ने इस रूट पर चलने वाली 7 जोड़ी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई लंबी दूरी की ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है। इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और सफर की दूरी व समय दोनों बढ़ गए हैं।
यह हादसा जमुई जिले के सिमुलतला क्षेत्र से सटे टेलवा हॉल्ट के पास हुआ था, जहां जसीडीह से झाझा की ओर जा रही सीमेंट लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। दुर्घटना में मालगाड़ी के 19 डिब्बे पटरी हो गए थे। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली।
रद्द की गई ट्रेनें
डायवर्ट की गई प्रमुख ट्रेनें
बहाली का काम जारी
भारतीय रेलवे के मुताबिक, घटनास्थल पर युद्धस्तर पर बहाली का कार्य किया जा रहा है। क्रेन और भारी मशीनों की मदद से बेपटरी डिब्बों को हटाया जा रहा है और क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत का काम तेज़ी से जारी है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा मानकों को पूरा करने के बाद ही रेल परिचालन बहाल किया जाएगा।