बन्नंजे श्री शनि क्षेत्र: शनि देव को समर्पित यह मंदिर भारत के कर्नाटक प्रांत के उडुपी शहर में स्थित है। इस हिंदू मंदिर में भगवान शनि की दुनियां की सबसे बड़ी अखंड प्रतिमा है, जो 23 फीट ऊंची है। यह शनि मंदिर विश्व प्रसिद्ध उडुपी श्री कृष्ण मठ से केवल दो किलोमीटर दूर और उडुपी सिटी बस स्टैंड से केवल एक किलोमीटर दूर स्थित है। श्रीकृष्ण मठ दक्षिण भारत में सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक माना जाने वाला तीर्थ स्थल है। कृष्ण मंदिर या उडुपी श्री कृष्ण मठ भगवान कृष्ण को समर्पित सबसे शुभ मंदिरों में से एक है जहां वर्षभर भक्तों का तांता लगा रहता है।
श्री शनि क्षेत्र परम पावन श्री श्री राघवेंद्र तीर्थ स्वामीजी के दिव्य मार्गदर्शन में बन्नंजे मठ के तत्वावधान में चलाया जाता है। श्री श्री राघवेंद्र तीर्थ स्वामीजी ने अपना पथ पालिमारू-भंडारकेरी मठ के परमपूज्य श्री श्री विद्यामान्य तीर्थरु से पूरा किया और लगभग 30 साल पहले पेजावर मठ के परमपूज्य श्री श्री विश्वेश तीर्थ स्वामीजी से संन्यास प्राप्त किया।