पौष अमावस्या 2025: नकारात्मक शक्तियों का बढ़ा प्रभाव, इन 6 राशियों को रहना होगा बेहद सतर्क

पौष अमावस्या 2025: नकारात्मक शक्तियों का बढ़ा प्रभाव, इन 6 राशियों को रहना होगा बेहद सतर्क
December 13, 2025 at 2:01 pm

पौष अमावस्या 2025 इस साल ज्योतिषीय दृष्टि से काफी संवेदनशील मानी जा रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अमावस्या के दिन नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ जाता है और इस बार शूल योग और गण्ड योग के संयोग ने दिन को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया है।

पौष अमावस्या 19 दिसंबर 2025 को पड़ रही है। अमावस्या तिथि की शुरुआत सुबह 4:59 बजे से होगी और समापन 20 दिसंबर को 7:12 बजे होगा। इस दौरान सुबह से दोपहर 3:47 बजे तक शूल योग रहेगा, जिसे संघर्ष, बाधा और मानसिक तनाव बढ़ाने वाला माना जाता है। इसके बाद बनने वाला गण्डयोग भावनात्मक अस्थिरता, धोखे और गलत फैसलों की आशंका को बढ़ा सकता है।

ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञों के अनुसार, इस पौष अमावस्या पर 6 राशियों के जातकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि नौकरी, धन और शत्रुओं से जुड़ी परेशानियां सामने आ सकती हैं।

पौष अमावस्या पर इन 6 राशियों को खतरा

मेष राशि

नौकरी में दबाव बढ़ सकता है। वरिष्ठों से विवाद या गलतफहमी से बचें। जल्दबाजी में फैसला नुकसान दे सकता है।

वृषभ राशि

धन हानि और निवेश में नुकसान के योग हैं। किसी पर आंख बंद कर भरोसा न करें।

कर्क राशि

शत्रु सक्रिय हो सकते हैं। पीठ पीछे साजिश या बदनामी की आशंका है।

कन्या राशि

ऑफिस पॉलिटिक्स से परेशानी हो सकती है। नौकरी बदलने का विचार अभी टालना बेहतर होगा।

वृश्चिक राशि

भावनात्मक अस्थिरता रहेगी। करीबी व्यक्ति से धोखा मिलने की संभावना है।

मीन राशि

स्वास्थ्य और मानसिक तनाव बढ़ सकता है। खर्चों पर नियंत्रण जरूरी है।


पौष अमावस्या पर क्या करें और क्या न करें (उपाय)

क्या करें

  • पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं
  • पितरों के नाम से जल में काले तिल मिलाकर तर्पण करें
  • जरूरतमंद को कंबल, अन्न या दान दें
  • “ॐ नमः शिवाय” या “हनुमान चालीसा” का पाठ करें


क्या न करें

  • बड़े आर्थिक फैसले न लें
  • झगड़े, विवाद और नकारात्मक सोच से बचें
  • तंत्र-मंत्र या अफवाहों में न पड़ें
  • क्रोध और अहंकार से दूरी रखें