HBSE 10th Result 2025 Announced: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2025 का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 2,71,499 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 2,51,110 उत्तीर्ण हुए। पास प्रतिशत 92.49% रहा, जबकि 5,737 परीक्षार्थियों को एसेंशियल रिपीट श्रेणी में रखा गया है। छात्राओं का परिणाम 94.06% रहा और छात्रों का 91.07% जो छात्राओं के पास प्रतिशत से 2.99% कम है। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 73.08% रहा।
हरियाणा बोर्ड के 10वीं कक्षा के परिणाम में राजकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 89.30% और निजी विद्यालयों का 96.28% रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में 92.35% और शहरी क्षेत्रों में 92.83% पास प्रतिशत दर्ज हुआ। जिला रेवाड़ी प्रथम स्थान पर रहा। वहीं, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। जबकि नूंह सबसे निचले पायदान पर रहा।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार ने बताया कि संबंधित विद्यालय/संस्थान आज शाम से बोर्ड की वेबसाइट पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।