नीतीश कुमार की नई कैबिनेट की संभावित लिस्ट जारी, बीजेपी को मिलेगा स्पीकर पद

नीतीश कुमार की नई कैबिनेट की संभावित लिस्ट जारी, बीजेपी को मिलेगा स्पीकर पद
November 20, 2025 at 11:04 am

Bihar Cabinet Minister List: बिहार में नई सरकार गठन की तैयारी पूरी हो चुकी है। आज गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में सुबह 11:30 बजे 10वीं बार शपथ लेंगे। इसके साथ ही एनडीए गठबंधन की नई कैबिनेट का खाका भी लगभग तय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक इस बार विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) पद भी बीजेपी के खाते में जाएगा और प्रेम कुमार को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। प्रेम कुमार नौवीं बार विधायक बने हैं।

कितनीकितनी सीटें किसको मिलीं?

सूत्रों की मानें तो एनडीए ने मंत्रिमंडल में सभी सहयोगी दलों को संतुलित प्रतिनिधित्व दिया है। सीटों का बंटवारा इस प्रकार है—

  • बीजेपी – 17 मंत्री + स्पीकर
  • जेडीयू – 15 मंत्री
  • एलजेपी (रामविलास) – 2 मंत्री
  • हम (HAM) – 1 मंत्री
  • आरएलएम – 1 मंत्री

यानी कुल मिलाकर एक बड़ा और संतुलित एनडीए मंत्रिमंडल तैयार है।

किसको आया फोन? JDU कोटे के संभावित मंत्री

शपथ ग्रहण से पहले मंत्रियों को फोन जाना शुरू हो गया है। जेडीयू कोटे से जिन नेताओं को फोन आया है—

  • लेसी सिंह
  • श्रवण कुमार
  • विजय चौधरी
  • विजेंद्र यादव

इन नेताओं के एक बार फिर कैबिनेट में शामिल होने की संभावना है।

बीजेपी के संभावित मंत्री (जिन्हें फोन आया)

  • श्रेयसी सिंह
  • रमा निषाद
  • सुरेंद्र मेहता
  • मंगल पांडे
  • नितिन नवीन
  • नारायण शाह
  • रामकृपाल यादव
  • संजय टाइगर

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इस बार अपने पुराने चेहरों के साथ कई नए नेताओं को भी शामिल करने जा रही है।

JDU कोटे से कौन बन सकते हैं मंत्री?

जेडीयू में जिन नेताओं के कैबिनेट में शामिल होने की संभावना सबसे ज्यादा है—

  • अशोक चौधरी
  • विजय कुमार चौधरी
  • श्रवण कुमार
  • सुनील कुमार
  • लेसी सिंह
  • मदन सहनी
  • मोहम्मद जमा खान
    इसके अलावा 1–2 नए चेहरों को भी मौका मिल सकता है।


बीजेपी कोटे से संभावित मंत्री

बीजेपी जिन नामों पर गंभीरता से विचार कर रही है—

  • सम्राट चौधरी
  • विजय कुमार सिन्हा
  • मंगल पांडे
  • नीतीश मिश्रा
  • रेनू देवी
  • जिबेश कुमार
  • नीरज कुमार सिंह
  • जनक राम
  • हरि सहनी
  • संतोष कुमार सिंह

बीजेपी से भी 2–3 नए चेहरों को मौका मिल सकता है।

संभावित नए चेहरे

सूत्रों के अनुसार बीजेपी जिन नए चेहरों को कैबिनेट में लाने की तैयारी कर रही है—

  • पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा (बक्सर)
  • राणा रंधीर
  • गायत्री देवी
  • विजय कुमार खेमका

स्पीकर पद पर भी सहमति बन चुकी है और यह पद बीजेपी को मिलने वाला है। वहीं उपाध्यक्ष पद जेडीयू को दिया जाएगा।