रिपोर्ट — धमकी भरी कॉल से हड़कंप: रवि किशन के सचिव को कहा — “वहीं आकर मारूंगा गोली”

रिपोर्ट — धमकी भरी कॉल से हड़कंप: रवि किशन के सचिव को कहा — “वहीं आकर मारूंगा गोली”
November 1, 2025 at 2:45 pm

भोजपुरी अभिनेता से सांसद बने बीजेपी के प्रतिनिधि रवि किशन को शुक्रवार को जान से मारने की गंभीर धमकी मिली। घटना की शिकायत गोरखपुर पुलिस को दी गई है और मामले की जांच जारी है। धमकी देने वाले ने खुद को बिहार के आरा जिले के जौहनिया गाँव का रहने वाला अजय कुमार यादव बताया और सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को कॉल कर गाली-गलौज व हत्या की धमकी दी।

शिकायत के अनुसार कॉलर ने कहा कि “रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए जब तुम चार दिन बाद बिहार आओगे तो मैं उसे गोली मार दूंगा।” कॉल के दौरान आरोपी ने राम मंदिर और भगवान श्रीराम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी भी की और भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के हालिया बयान का समर्थन करने की बात कही। शिवम द्विवेदी ने रिकॉर्ड किए गए संवाद में बताया कि आरोपी बार-बार भड़काने वाले शब्दों का प्रयोग कर रहा था और धमकी देने के साथ यह भी कहा कि उसकी ‘पूरी कुंडली’ उसके पास है।

घटना के बाद सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी व पीआरओ पवन दुबे ने गोरखपुर के एसएसपी से मुलाकात कर लिखित शिकायत दर्ज कराई और सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। पुलिस ने फोन नंबर व लोकेशन ट्रेस करने के निर्देश दिए हैं और कॉलर की पहचान व गिरफ्तारी के लिए तकनीकी और वैधानिक दोनों स्तर पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। गोरखपुर पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आईटी व सिम-ट्रेसिंग टीमों के साथ मिलकर जल्द सुलझाने का प्रयास कर रही है।

पाठकों के लिए सुझाव: किसी भी तरह की हिंसा की धमकी को हल्के में न लें — यदि आपके पास इस घटना से जुड़ी जानकारी है तो स्थानीय पुलिस या कॉन्टैक्ट प्वाइंट पर तुरंत रिपोर्ट करें। घटना में नई जानकारी मिलने पर अपडेट जारी किया जाएगा।