रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर बिग-बजट एक्शन-ड्रामा धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। तीसरे हफ्ते में कदम रखते ही फिल्म ने एक बार फिर शानदार रफ्तार पकड़ी है। रिकॉर्डतोड़ पहले और दूसरे हफ्ते के बाद भी दर्शकों का उत्साह बरकरार है, जिसका असर वीकडेज़ और वीकेंड—दोनों पर साफ दिख रहा है।
तीसरे हफ्ते में भी मजबूत पकड़
मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन सर्किट में भी फिल्म की पकड़ मजबूत बनी हुई है। ओपनिंग वीकेंड के बाद भी कलेक्शन में गिरावट न आना, मजबूत वर्ड ऑफ माउथ और रिपीट ऑडियंस की ओर इशारा करता है।
16वें दिन की कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैक्निल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने अपने 16वें दिन (शनिवार) भारत में करीब 33.50 करोड़ रुपये नेट कमाए। इस दिन देशभर में फिल्म के लगभग 5,398 शो चले। शुक्रवार को तीसरे हफ्ते की शुरुआत में फिल्म ने 22.5 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसके बाद शनिवार को साफ उछाल देखने को मिला।
पहले दो हफ्तों का रिकॉर्ड प्रदर्शन
इस तरह दो हफ्तों में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 460.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। तीसरे हफ्ते के शुरुआती दो दिनों की कमाई जोड़ने के बाद अब फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 516.5 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। यह आंकड़ा फिल्म को साफ तौर पर सुपर ब्लॉक बस्टर की श्रेणी में खड़ा करता है।
दूसरी सबसे तेज 500 करोड़ नेट कमाने वाली हिंदी फिल्म
‘धुरंधर’ हिंदी सिनेमा की दूसरी सबसे तेज 500 करोड़ नेट कमाने वाली फिल्म बन गई है। इस मामले में पहला स्थान तेलुगु ब्लॉकबस्टर पुष्पा2 – दरूल के नाम है, जिसने यह मुकाम 11 दिनों में हासिल किया था।
हालांकि, ‘धुरंधर’ ने जवान (18 दिन) और इस साल की चर्चित फिल्म छावा (23 दिन) को पीछे छोड़ दिया है।
ग्रॉस कलेक्शन और वर्ल्ड वाइड बिजनेस
इन आंकड़ों के साथ ‘धुरंधर’ का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन करीब 940 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि मौजूदा रफ्तार को देखते हुए फिल्म कुछ ही दिनों में 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।