बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। 19 नवंबर 1975 को हैदराबाद में जन्मी सुष्मिता ने इस मौके से ठीक पहले दो साल पहले आए अपने दिल के दौरे को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि फरवरी 2023 में हार्ट अटैक के बाद जब डॉक्टर उनके दिल में स्टेंट डाल रहे थे, तब वह पूरी तरह होश में थीं और पूरी प्रक्रिया को खुद महसूस कर रही थीं।
सुष्मिता सेन करीब 29 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ने ओटीटी पर भी अपनी शानदार पहचान बनाई। वेब सीरीज ‘आर्या’ ने उन्हें एक बार फिर दर्शकों के दिलों में बसाया, जिसके बाद इस शो के तीन सीजन रिलीज किए गए।
स्टेंट डालते समय थीं पूरी तरह होश में
एक पॉडकास्ट में SafeEducate की संस्थापक दिव्या जैन से बातचीत में सुष्मिता ने बताया कि 27 फरवरी 2023 को हुए हार्ट अटैक के बाद जब डॉक्टर स्टेंट डालने की तैयारी कर रहे थे, तो उन्होंने एनेस्थीसिया लेने से साफ इनकार कर दिया।
सुष्मिता ने कहा—
“मुझे बेहोश होना बिल्कुल पसंद नहीं। मैंने डॉक्टरों से साफ कहा कि एनेस्थीसिया नहीं चाहिए और दर्द भी कम नहीं होना चाहिए।“
उनके इस फैसले से डॉक्टर भी हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि पूरा इलाज चलने के दौरान वह डॉक्टरों से लगातार बात करती रहीं। सुष्मिता के मुताबिक, शायद यही उनका होश और हिम्मत थी जिसने उन्हें उस गंभीर स्थिति से बाहर निकालने में मदद की।
फिल्मी करियर में कई सुपरहिट प्रोजेक्ट्स
1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता ने महेश भट्ट की दस्तक से अभिनय सफर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया, जिनमें शामिल हैं—
ओटीटी पर उनकी सीरीज ‘आर्या’ के तीनों सीजन बेहद सफल रहे। इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज ‘ताली’ में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत का किरदार निभाया, जिसकी खूब सराहना हुई।
फिलहाल परिवार के साथ समय बिता रहीं
वर्तमान में सुष्मिता किसी नए प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रहीं, बल्कि अपनी बेटियों के साथ वक्त बिता रही हैं। उनकी बेटी रिनी सेन मॉडलिंग में करियर बना रही हैं।