IND vs SA 2nd Test Day 5: गुवाहाटी टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट 408 रन से जीत कर सीरीज 2-0 से कब्जाई।

IND vs SA 2nd Test Day 5: गुवाहाटी टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट 408 रन से जीत कर सीरीज 2-0 से कब्जाई।
November 26, 2025 at 2:19 pm

IND vs SA 2nd Test Day 5: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट गुवाहाटी में खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए 549 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारत की पारी 140 रन पर सिमट गई। इस तरह अफ्रीका ने यह मैच 408 रन से जीत लिया। मार्को जानसन को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं, साइमन हार्मर को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।

द. अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 201 रन पर सिमट गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को फॉलोऑन न खिलाते हुए दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और 5 विकेट पर 260 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पहली पारी के आधार पर मिली 288 रन की बढ़त को मिलाकर कुल बढ़त 548 रन की हुई और भारत के सामने 549 रन का लक्ष्य रखा।

549 रन का पीछा करते हुए दूसरी पारी में भारत की टीम शुरू से ही लड़खड़ा गई। रविन्द्र जडेजा को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज मैदान में नहीं टिक पाया। जडेजा ने 87 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से साइमन हार्मर ने दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए और मैच में कुल 9 विकेट।