IPL 2025 Suspended For One Week: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर आईपीएल 2025 के सत्र को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ भारत ऑपरेशन सिंदूर के तहत आक्रमण कर रहा है। जिससे बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार की रात भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया।
दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए आईपीएल का जारी रहना संशय में दिख रहा था और कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल को बीच में ही स्थगित न करना पड़े। आखिरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसे स्थगित करने का फैसला ले ही लिया। पिछले 2-3 दिनों में कई स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल्स भी भेजे गए। आईपीएल स्थगन का यह भी एक कारण हो सकता है।
आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार रात बताया कि मौजूदा स्थिति में आईपीएल का 18वां सत्र जारी रहेगा, लेकिन स्थिति को गंभीरता को देखते हुए अब बीसीसीआई ने इसे स्थगित करने का फैसला किया है। बतादें, लड़ाकू विमानों, मिसाइलों, ड्रोन व रॉकेट के जरिए पाकिस्तान ने गुरुवार रात 8 से 10 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, जैसलमेर, फिरोजपुर, कपूरथला के सैन्य ठिकानों और आयुध केंद्रों पर हमला किया था। लेकिन भारत ने उन सभी हमलों को नाकाम कर दिया। इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 4 लड़ाकू विमान मार गिराए।
आईपीएल 2025 सत्र का आगाज 22 मार्च को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में हुए मुकाबले से हुआ था। सत्र की शुरुआत शानदार रंगारंग कार्यक्रम से हुई थी जिसमें बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल, अभिनेत्री दिशा पाटनी ने प्रस्तुति दी थी। 10 टीमों के बीच 13 स्थानों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाने थे लेकिन स्थगन होने से 58 मैच हो गए और 16 मैच अभी शेष हैं।
आईपीएल 2025 सीजन स्थगित होने तक गुजरात टाइटंस की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है। गुजरात 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ 16 अंक लेकर पहले स्थान पर है। दूसरे नंबर पर आरसीबी की टीम है जिसके भी 16 अंक है। तीसरे स्थान पर पंजाब है, जबकि चौथे पर मुंबई इंडियंस। सीएसके, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और लखनऊ सुपर जाएंट्स की उम्मीदें अभी भी बची हुई। हालात के सुधरते ही बचे 16 मैच खेले जाएंगे। ये शेष मैच कब और कहां होंगे उनकी जानकारी नए शेड्यूल में दी जाएगी।