बारिश के कारण दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच मैच हुआ रद्द, हैदराबाद की टीम प्लेऑफ रेस से बाहर, दोनों टीमों को मिला 1-1 अंक।

बारिश के कारण दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच मैच हुआ रद्द, हैदराबाद की टीम प्लेऑफ रेस से बाहर, दोनों टीमों को मिला 1-1 अंक।

DC vs SRH – IPL 2025 (55 of 74): आज 5 मई को आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए। फिर बारिश कारण हैदराबाद 1 भी गेंद नहीं खेल सकी और मैच को रद्द करना पड़ा। दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बहुत खराब रही और आधी टीम मात्र 29 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। दिल्ली को पहला झटका पैट कमिंस ने करुण नायर को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। दिल्ली को दूसरा झटका भी पैट कमिंस ने ही दिया। उन्होंने फाफ डुप्लेसिस को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पैट कमिंस ने आज जमकर कहर बरपाते हुए अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक पोरेल को भी पवेलियन की राह दिखाई। वह केवल 8 रन बना सके। हर्षल पटेल ने अक्षर पटेल को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 6 रन बना सके।

जयदेव उनादकट ने केएल राहुल को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स को पांचवां झटका दिया। राहुल 14 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए। विप्रज निमग भी कुछ खास नहीं कर सके और 18 रन बनाकर रनआउट हो गए। इसके बाद आशुतोष शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच 66 रनों की साझेदारी हुई। जिस वजह से दिल्ली एक सम्मान जनक स्कोर खड़ा पाई। आशुतोष शर्मा 26 गेंदों में 41 रन बनाकर ईशान मलिंगा की गेंद पर आउट हुए। हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए जबकि जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल और ईशान मलिंगा को 1-1 विकेट मिला।