बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक के बाद राज्य के युवाओं के लिए बड़े रोजगार रोडमैप का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 से 2030 के बीच 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले 2020–2025 के दौरान 50 लाख युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है।
10वीं बार मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार लगातार अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को सामने रख रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नई सरकार का सबसे बड़ा फोकस युवाओं को नौकरी देना और उद्योग को बढ़ावा देना है।
सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके बताया कि बिहार में “न्यू ऐज इकोनॉमी” (New Age Economy) को बढ़ावा दिया जाएगा, जिसमें तकनीक और सेवा आधारित उद्योगों को प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने कहा कि बिहार से जुड़े अग्रणी उद्यमियों और विशेषज्ञों के सुझाव लेकर नई योजनाओं व नीतियों का निर्माण किया जाएगा।
सीएम नीतीश कुमार ने घोषणा की कि बिहार को ‘वैश्विक Back-End Hub’ और ‘Global Workplace’ के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों की मदद से विस्तृत रोडमैप तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की युवा आबादी राज्य की सबसे बड़ी ताकत है और यदि इसे सही दिशा दी गई, तो बिहार देश के सबसे तेज विकसित होने वाले राज्यों में शामिल हो सकता है।
राज्य को पूर्वी भारत के नए टेक्नोलॉजी हब में बदलने के लिए सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है, जिनमें शामिल हैं—
साथ ही बिहार में औद्योगिक विस्तार के लिए व्यापक कार्ययोजना लागू की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नई चीनी मिलों की स्थापना और बंद मिलों के पुनरुद्धार के लिए भी नीति तैयार की जा रही है। बड़े शहरों को आधुनिक बनाने और नई तकनीकी सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए बिहार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन की शुरुआत होगी।
इन सभी योजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो रोजगार और औद्योगिक विकास से जुड़ी नीतियों की मॉनिटरिंग करेगी।
नीतीश कुमार ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में बिहार में औद्योगीकरण की गति बढ़ी है, और नई सरकार इसे और तेज़ी से आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा, “हम जो काम शुरू करते हैं, उसे पूरा भी करते हैं। आने वाले समय में बिहार में बड़े पैमाने पर निवेश, रोजगार सृजन और टेक्नोलॉजी आधारित परियोजनाओं को अमल में लाया जाएगा।”