मालगाड़ी हादसे का मलबा अब तक नहीं हटा, जमुई रेल खंड पर 7 जोड़ी ट्रेन रद्द, कई का रूट डायवर्ट

मालगाड़ी हादसे का मलबा अब तक नहीं हटा, जमुई रेल खंड पर 7 जोड़ी ट्रेन रद्द, कई का रूट डायवर्ट
December 29, 2025 at 5:47 pm

बिहार के जमुई जिले में शनिवार रात हुए मालगाड़ी हादसे का असर तीसरे दिन भी रेल परिचालन पर बना हुआ है। हादसे के बाद अब तक ट्रैक से मालगाड़ी का पूरा मलबा नहीं हटाया जा सका है, जिसके कारण झाझा–जसीडीह रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह बाधित है।

रेलवे प्रशासन ने इस रूट पर चलने वाली 7 जोड़ी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई लंबी दूरी की ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है। इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और सफर की दूरी व समय दोनों बढ़ गए हैं।

यह हादसा जमुई जिले के सिमुलतला क्षेत्र से सटे टेलवा हॉल्ट के पास हुआ था, जहां जसीडीह से झाझा की ओर जा रही सीमेंट लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। दुर्घटना में मालगाड़ी के 19 डिब्बे पटरी हो गए थे। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली।

रद्द की गई ट्रेनें

  • 13105 सियालदह–बलिया एक्सप्रेस
  • 13030 मोकामा–हावड़ा एक्सप्रेस
  • 63571 जसीडीह–मोकामा मेमू
  • 63574 किउल–जसीडीह मेमू
  • 63297 देवघर–झाझा मेमू
  • 63298 झाझा–देवघर मेमू
  • 63572 मोकामा–जसीडीह मेमू
  • 63566 झाझा–जसीडीह मेमू
  • 63153 जसीडीह–बैद्यनाथधाम मेमू
  • 63154 बैद्यनाथधाम–जसीडीह मेमू
  • 63209 झाझा–पटना मेमू
  • 63565 जसीडीह–झाझा मेमू
  • 63573 जसीडीह–किउल मेमू

डायवर्ट की गई प्रमुख ट्रेनें

  • जसीडीह–पुणे वीकली एक्सप्रेस
  • आरा–कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस
  • थावे–टाटानगर एक्सप्रेस
  • टाटानगर–बक्सर एक्सप्रेस
  • कोलकाता–दरभंगा एक्सप्रेस
  • देवघर–पटना मेमू (अब झाझा तक)
  • दरभंगा–कोलकाता एक्सप्रेस
  • जयनगर–कोलकाता वीकली एक्सप्रेस
  • जयनगर–सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस
  • बलिया–सियालदह एक्सप्रेस
  • रक्सौल–हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस
  • गोरखपुर–कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस

बहाली का काम जारी

भारतीय रेलवे के मुताबिक, घटनास्थल पर युद्धस्तर पर बहाली का कार्य किया जा रहा है। क्रेन और भारी मशीनों की मदद से बेपटरी डिब्बों को हटाया जा रहा है और क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत का काम तेज़ी से जारी है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा मानकों को पूरा करने के बाद ही रेल परिचालन बहाल किया जाएगा।