नुसरत परवीन ने तय तारीख तक नहीं ज्वाइन की नौकरी, 31 दिसंबर तक बढ़ी डेडलाइन; क्या होगी ब्लैक लिस्ट?

नुसरत परवीन ने तय तारीख तक नहीं ज्वाइन की नौकरी, 31 दिसंबर तक बढ़ी डेडलाइन; क्या होगी ब्लैक लिस्ट?
December 21, 2025 at 1:09 pm

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े हिजाब विवाद के बाद सुर्खियों में आईं आयुष चिकित्सक नुसरत परवीन की नौकरी ज्वाइनिंग को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

मामले को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति ने आयुष चिकित्सकों की ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 31 दिसंबर 2025 कर दी है। इस संबंध में समिति के कार्यकारी निदेशक अमित कुमार पांडेय की ओर से आधिकारिक आदेश भी जारी किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 63 आयुष डॉक्टर अपनी-अपनी सेवा ग्रहण कर चुके हैं, लेकिन चयन सूची में शामिल डॉ. नुसरत परवीन की ओर से अब तक न तो ज्वाइनिंग हुई है और न ही कोई औपचारिक सूचना दी गई है। ऐसे में उनके भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

हिजाब विवाद पर सियासत तेज

हिजाब विवाद को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा कि जिन पर आरोप लगाए जा रहे हैं, उन्होंने हमेशा बिहार की बेटियों को आगे बढ़ाने का काम किया है।

जमुई में एक कार्यक्रम के दौरान आनंद मोहन ने कहा कि आज बिहार की बेटियां सुरक्षा बलों में शामिल होकर देश की रक्षा कर रही हैं, यह नीतीश कुमार की नीतियों का ही नतीजा है। उन्होंने हिजाब हटाने के आरोप को “घटिया और दोयम दर्जे की राजनीति” करार दिया और दावा किया कि नुसरत परवीन जल्द नौकरी ज्वाइन कर इस विवाद को खत्म कर देंगी।

क्या नुसरत परवीन हो सकती हैं ब्लैक लिस्ट?

सरकारी नियमों के मुताबिक, यदि कोई चयनित अभ्यर्थी बार-बार अवसर दिए जाने के बावजूद तय समय में योगदान नहीं करता और कोई वैध कारण या लिखित स्पष्टीकरण नहीं देता, तो विभाग उसे नियुक्ति से वंचित कर सकता है। कुछ मामलों में भविष्य की भर्तियों से एक निश्चित अवधि के लिए ब्लैकलिस्ट भी किया जा सकता है।

हालांकि, अब जब ज्वाइनिंग की तारीख 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है, तब तक यदि नुसरत परवीन नौकरी ज्वाइन कर लेती हैं, तो ब्लैकलिस्ट होने की संभावना नहीं रहेगी।