31 Naxals Killed In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर से सटी तेलंगाना सीमा पर 21 दिनों तक चले अब तक के सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। इसी सफलता को लेकर आज CRPF के डीजी जीपी सिंह और छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम ने बीजापुर पहुंचकर साझा प्रेस वार्ता की। अधिकारियों ने बताया कि इस ऑपरेशन में अब तक 31 नक्सली मारे गए हैं, जिन पर कुल 1.72 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।
इस नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 21 बार मुठभेड़ हुई। इस दौरान 18 जवान घायल हुए। हालांकि, सभी जवान खतरे से बाहर हैं। ऑपरेशन के तहत कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों से 35 राइफल और 450 आईईडी बरामद किए गए हैं। नक्सलियों द्वारा 2 वर्षों के लिए जमा किया गया 12 हजार किलो राशन बरामद कर उसे नष्ट किया गया है।
21 दिनों तक चले इस अभियान में सुरक्षाबलों ने इस इलाके में नक्सलियों के 210 बंकरों को ध्वस्त कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने बीजीएल सेल, इंसास राइफल, एसएलआर, माउजर लोडिंग राइफल, 315 बोर, सिंगल शॉट और 303 बोर की राइफलें, डेटोनेटर, वायर और बड़ी मात्रा में गोलियां भी बरामद की।
अधिकारियों ने इस प्रेस वार्ता में यह भी बताया कि जवानों को ऑपरेशन के दौरान कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। सबसे बड़ी चुनौती थी रात और दिन के तापमान में बहुत बड़ा अंतर। एक और जहां दिन का तापमान 45 डिग्री तक पहुंचता था, वहीं दूसरी ओर रात में बड़ी ठंड हो जाती थी। इन मुठभेड़ों के दौरान पानी की कमी से कई जवान डिहाइड्रेशन की स्थिति में बेस कैंप लाए गए, लेकिन सभी ने साहस के साथ अभियान को अंजाम तक पहुंचाया। कुल मिलाकर यह ऑपरेशन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की बड़ी रणनीतिक जीत मानी जा रही है।