एम्स–IIT दिल्ली की बड़ी मेडिकल खोज: निगलते ही छोटी आंत से बैक्टीरिया का सैंपल लेगा स्मार्ट कैप्सूल

एम्स–IIT दिल्ली की बड़ी मेडिकल खोज: निगलते ही छोटी आंत से बैक्टीरिया का सैंपल लेगा स्मार्ट कैप्सूल
December 19, 2025 at 4:24 pm

एम्स नई दिल्ली और आईआईटी दिल्ली ने मिलकर मेडिकल साइंस के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दोनों संस्थानों के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा अत्याधुनिक माइक्रो कैप्सूल विकसित किया है, जिसे मरीज आसानी से निगल सकता है. यह कैप्सूल पेट के अंदर जाकर छोटी आंत से बैक्टीरिया और तरल पदार्थ का सैंपल एकत्र करता है और बाद में प्राकृतिक रूप से शौच के माध्यम से शरीर से बाहर निकल जाता है.

यह स्मार्ट कैप्सूल खास तौर पर गट हेल्थ और माइक्रोबायोम रिसर्च के लिए तैयार किया गया है. इसकी मदद से अब छोटी आंत से सैंपल लेने के लिए दर्दनाक एंडोस्कोपी या सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह तकनीक छोटी आंत में मौजूद सूक्ष्म जीवों की सटीक जानकारी देने में मदद करेगी, जिससे कई पाचन और इम्यून सिस्टम से जुड़ी बीमारियों की रिसर्च आसान हो सकेगी.

अब तक छोटी आंत के बैक्टीरिया की जांच के लिए एंडोस्कोपी या स्टूल टेस्ट का सहारा लिया जाता था, लेकिन ये तरीके या तो असुविधाजनक हैं या फिर पूरी जानकारी नहीं दे पाते. नई कैप्सूलनुमा डिवाइस इस कमी को दूर करने में सक्षम मानी जा रही है.

मेडिकल डायलॉग में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इस माइक्रो डिवाइस का सफल परीक्षण जानवरों पर किया जा चुका है. चावल के दाने के आकार के इस कैप्सूल से किसी भी तरह की चोट, सूजन या साइड इफेक्ट नहीं देखा गया. अब वैज्ञानिक इसे जल्द ही ह्यूमन ट्रायल के लिए इस्तेमाल करने की तैयारी में हैं.

यदि इंसानों पर होने वाले परीक्षण भी सफल रहते हैं, तो यह तकनीक गट हेल्थ, पाचन तंत्र की बीमारियों और माइक्रोबायोम स्टडी में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है.