सीबीआई ने NHIDCL के उच्चाधिकारी मेस्नाम रीतेन कुमार सिंह के घर से बरामद की करोड़ों की संपत्ति, रिश्वत लेते गिरफ्तार

सीबीआई ने NHIDCL के उच्चाधिकारी मेस्नाम रीतेन कुमार सिंह के घर से बरामद की करोड़ों की संपत्ति, रिश्वत लेते गिरफ्तार
December 22, 2025 at 1:03 pm

केंद्रीय जांच एजेंसी सी बी आई ने NHIDCL (नेशनल हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) के गुवाहाटी क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक मेस्नाम रीतेन कुमार सिंह के खिलाफ बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में ठोस कार्रवाई की है। अधिकारी को 14 अक्टूबर को Rs 10 लाख रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। इस गिरफ्तारी के बाद एजेंसी ने उनकी अचल व चल संपत्तियों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में कैश, दस्तावेज़ और अन्य मूल्यवान वस्तुएं बरामद कीं।

सीबीआई की पूछताछ के दौरान पता चला कि सिंह और उनके परिवार के नाम पर कई लग्ज़री अपार्टमेंट, प्लॉट, फ्लैट और कार्यालय स्थानों के कागज़ात मिले हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली-NCR, बेंगलुरु, गुवाहाटी और इंफाल समेत कई शहरों में इन संपत्तियों के दस्तावेज़ बरामद हुए हैं। एजेंसी ने कुल ₹2.62 करोड़ नकद, हाई-एंड गाड़ियाँ, महंगी घड़ियाँ, 100 ग्राम चाँदी का बार और कई भूमि सम्पत्तियों से जुड़े दस्तावेज़ अपने कब्जे में ले लिए हैं।

सीबीआई का कहना है कि इन संपत्तियों का वास्तविक बाजार मूल्य इसके दस्तावेज़ीय मूल्य से कहीं अधिक होने की संभावना है। जांच अभी जारी है और एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि ये सभी संपत्तियाँ किन स्रोतों से, किस तरह से अर्जित की गईं। आरोपी अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति को विशेष सीबीआई जज की अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।